जयपुर, 15 दिसंबर । जयपुर की विद्याधरनगर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीती दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को रामनिवास बाग के बाहर आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल डॉ कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूद रहे।

शपथ लेने से पहले दीया कुमारी ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य है। दीया कुमारी 52 वर्ष की हैं। वह जयपुर के पूर्व महाराजा व होटल व्यवसायी ब्रिगेडियर भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उनकी शिक्षा मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल (मुंबई) और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (जयपुर) से हुई। दीया कुमारी ने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया। दीया कुमारी ने अपनी राजनीतिक यात्रा 2013 में शुरू की। बेहद कम समय में दीया की छवि भाजपा की सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में बन गई। यही कारण है उन्हें अब भाजपा ने तीन स्थानों सबसे पहले सवाईमाधोपुर, राजसमंद और विद्याधर नगर से चुनाव लड़ाया और सभी स्थानों से रिकॉर्ड मतों से जीतीं। ऐसा माने जाने लगा है कि दीया को कहीं से उम्मीदवार बनाओ, उनकी जीत सुनिश्चित है। वर्तमान में दीया कुमारी भाजपा की प्रदेश महामंत्री और महिला मोर्चे की प्रभारी हैं।

दीया कुमारी की राजनीतिक यात्रा बहुत शानदार रही। साल 2013 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं। इसी साल वे सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनीं। वर्ष 2018 में उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके बाद वे 2019 में राजसमंद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ीं और सांसद बनीं। राजसमंद में दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर को पांच लाख से अधिक मतों से हराया था। दीया कुमारी को 8 लाख 58 हजार 690 वोट मिले थे, उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर (काका) को 5 लाख 51 हजार 916 वोटों के अंतर से हराया था। दीया कुमारी ने इस बार विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 70 से हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की।