भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों वाले मुकाबले के दूसरे मैच में रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में स्पेन से 3-5 से हार गई।

 दुनिया की चौथी रैंकिंग की टीम भारत ने शनिवार को पहले चरण के मैच के आखिरी मिनट में गोल कर स्पेन को 5-4 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी लेकिन रविवार को दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन ने अपने पेनल्टी कार्नर के सटीक इस्तेमाल से मेजबान टीम को पूरी तरह से पछाड़ दिया।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने अभिषेक के गोल से मैच के छठे मिनट में बढ़त बना ली।  इससे बाद स्पेन ने पाउ कुनिल (14वें, 24वें) के दो पेनल्टी और जोन टैरेस (14वें) के मैदानी गोल से अपनी बढ़त 3-1 कर ली। पेपे कुनिल (54वें) और कप्तान मार्क मिरालेस (59वें) ने दो और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर मेजबान टीम की जीत पक्की कर दी।

भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (27वें) और सुखजीत सिंह (51वें) ने दो अन्य गोल किए।

एफआईएच प्रो लीग में यह भारत की दूसरी हार है। टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में फ्रांस ने 2-5 से हराया था।

लीग में अपनी दूसरी हार दर्ज करने के बावजूद, भारत तालिका में छह मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने चार दर्ज की है।

भारत का अगला मुकाबला यहां 12 और 13 मार्च को जर्मनी से होगा।