भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के इरादे से बुधवार को 30 से अधिक देशों के राजनयिकों और 500 व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘मेक इन ओड़िशा’ सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में यह बैठक नयी दिल्ली में हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ओड़िशा भारत में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पिछले डेढ़ दशक में वृद्धि दर लगातार राष्ट्रीय औसत से ऊपर बनी हुई है। हम अपने प्राकृतिक संसाधन लाभ और रणनीतिक स्थिति के कारण पूर्वी भारत में एक प्रमुख औद्योगिक गंतव्य के रूप में तेजी से उभर रहे हैं।’’

पटनायक ने कहा, ‘‘मेक इन ओड़िशा’ सम्मेलन तीन नवंबर से चार दिसंबर को भुवनेश्वर में होगा और मैं आपको ओड़िशा के भागीदार देश के रूप में उसमें शामिल होने के लिये आमंत्रित करता हूं।’’

इस मौके मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कहा कि देश में ओड़िशा इस्पात, स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम रसायन और पेट्रोरसायन, कपड़ा और परिधान, आईटी तथा आईटी संबद्ध सेवाओं एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में तेजी उभर रहे हैं।’’