भुवनेश्वर: ओडिशा का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह अगस्त में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,316.55 करोड़ रुपये हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अगस्त, 2020 में राज्य का जीएसटी संग्रह 2,348.28 करोड़ रुपये रहा था।

ओडिशा के वाणिज्यिक कर (सीटी) और जीएसटी निदेशक एस के लोहानी ने कहा, ‘‘देश के प्रमुख राज्यों में यह जीएसटी वृद्धि की दूसरी सबसे ऊंची दर है।’’

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह यानी अगस्त तक ओडिशा का जीएसटी संग्रह 71.69 प्रतिशत बढ़कर 16,977.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,888.99 करोड़ रुपये रहा था।