कटक : कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के 114 और अनूस्तुप मजूमदार के 95 रन से बंगाल ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन चंडीगढ़ के खिलाफ छह विकेट पर 329 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

नॉकआउट में जगह बनाने के लिए बंगाल को सिर्फ तीन अंक की जरूरत है।

दिन का खेल खत्म होने पर अनुभवी मनोज तिवारी 42 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि सायन शेखर मंडल 33 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों 61 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

बंगाल ने पहले घंटे में ही 42 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज सुदीप घरामी लगातार दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे। उन्हें दिन की चौथी गेंद पर जगजीत सिंह संधू ने बोल्ड किया। रित्विक राय चौधरी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद ईश्वरन और मजूमदार ने तीसरे विकेट के लिए 193 रन जोड़कर पारी को संभाला।

चंडीगढ़ की ओर से जगजीत सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

पिछले दो मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे ईश्वरन ने अपना 15वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया।

ईश्वरन ने 172 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे जबकि मजूमदार ने 149 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े।

जगजीत ने ईश्वरन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। गौरव गंभीर ने मजूमदार को पगबाधा करके उन्हें 10वें शतक से वंचित किया।

बड़ौदा ओर हैदराबाद के खिलाफ बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अभिषेक पोरेल (00) और शाहबाज अहमद (06) नाकाम रहे जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 268 रन हो गया।

पूर्व कप्तान तिवारी और मंडल ने हालांकि इसके बाद अर्धशतकीय साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए।

ग्रुप के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने हैदराबाद को 197 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 92 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।



हैदराबाद की ओर से जावेद अली (65) और तन्य त्यागराजन (51) ने अर्धशतक जड़े लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। बड़ौदा की ओर से अतीत सेठ ने 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए।