भुवनेश्वर:ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,276 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद कुल मृतकों की संख्या 8279 हो गई है। नए मरीजों में 66 बच्चे और किशोर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में से 271 मरीज पृथक केंद्रों से और 196 मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं। सबसे ज्यादा 221 मरीज खुर्दा जले से मिले हैं जिसके अंतर्गत राजधानी भुवनेश्वर आती है।इसके बाद कटक में 67 मरीजों की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि नबरंगपुर कोविड मुक्त जिला बन गया जहां एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5299 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 477 मरीज उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 10,20,645 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए राज्य में कुल 97,15,550 लोगों का टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) पूरा हो चुका है।