भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 448 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,32,144 हो गयी है, जबकि महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 8,255 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के बीच संक्रमण की दैनिक दर 13.16 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 5,087 लोगों का इलाज चल रहा है। रविवार को 438 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,18,749 हो गई।

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 2.07 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 63,887 नमूनों की जांच रविवार को की गई। राज्य में संक्रमण की दर 4.9 प्रतिशत है।

राज्य में अभी तक 93,83,364 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।