भुवनेश्वर : ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 208 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,43,151 हो गई। वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,354 हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को पिछले सात महीने में सबसे कम 170 मामले सामने आए थे। वहीं बृहस्पतिवार को 351, बुधवार को 322, मंगलवार को 327 और सोमवार को 316 मामले सामने आए थे। नए 208 मरीजों में 0-18 साल के 23 बच्चे हैं। इस वायु वर्ग में संक्रमण दर 11.05 फीसदी दर्ज की गई।

नए मामलों में से 119 पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं जबकि बाकी 89 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 99 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।

राज्य में चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,354 हो गई। यहां अब 3,319 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि राज्य सरकार को अब बच्चों के लिए विद्यालय खोल देने चाहिए क्योंकि यहां स्थिति में उल्लेखनीय सुधार है।