भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 1216 नए मरीज मिले। यह, पिछले पांच महीने में एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि खुर्दा में दो लोगों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से अब तक 8466 लोगों की मृत्यु हुई है। जांच से पता चला कि दोनों मरीजों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई। इसके अलावा पूर्व में 53 अन्य लोगों की मौत हुई थी जो विभिन्न रोगों से ग्रस्त थे।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए नए मरीजों में 187 बच्चे भी हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 10.58 लाख हो गई है जिनमें से 10.45 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 121 लोग स्वस्थ हुए।

खुर्दा जिले में भुवनेश्वर भी आता है। संक्रमण के सबसे ज्यादा 456 मामले खुर्दा से आए हैं। इसके अलावा सुंदरगढ़ से 166, संबलपुर से 99 और कटक से 80 मामले आए हैं। राज्य में 3981 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 1551 मरीज खुर्दा में हैं। मंगलवार को कोविड-19 के लिए कुल 68,878 नमूनों की जांच की गई।

तटीय राज्य में आठ अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमणके 1,243 मामले सामने आए थे।