भुवनेश्वर : ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1041 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,98,187 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । नये संक्रमितों में 128 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 68 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7154 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार से लगातार तीन दिन दैनिक संक्रमितों की संख्या 1000 के नीचे थी जो पिछले 24 घंटे में बढ़ गयी है । उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.57 फीसदी है जबकि बुधवार को यह 1.43 प्रतिशत था ।

महामारी की तीसरी लहर का असर बच्चों पर अधिक होने की चिंताओं के बीच विभाग ने यह स्पष्ट किया कि 1041 नये मरीजों में से 128 संक्रमित बच्चे एवं किशोर हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 9,664 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,81,316 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । प्रदेश में बुधवार को 845 मरीज ठीक हुये हैं ।

इस बीच प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत के बाद से बुधवार तक टीकों की 2,01,03,544 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 46,76,107 लोगों को टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।