भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले आए, जो गत दिन के मुकाबले 688 कम हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,44,401 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों - दो भुवनेश्वर में और एक अंगुल में- की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,484 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 70,117 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 14.96 प्रतिशत संक्रमित मिले।

बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिला में सबसे अधिक 2,934 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि सुंदरगढ़ में 1,447, कटक में 786 और बालासोर में 433 नए मामले दर्ज किए गए।

विभाग ने बताया कि नए मामलों में 982 संक्रमित बच्चे हैं। रविवार को राज्य में 11,177 नए मामले आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस समय 75,797 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 24,764 मरीज खुर्दा जिले के हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,500 से अधिक होने की वजह से खुर्दा के अलावा सुंदरगढ़, संबंलपुर, कटक और बालासोर को ‘रेड जोन’ में रखा गया है।

वहीं, करीब एक हजार उपचाराधीन मरीज होने की वजह से पुरी, मयूरभंज और बोलांगीर उन जिलों में शामिल हैं जिन्हें ‘येलो जोन’ में रखा गया है।

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 4,452 मरीज संक्रमण मुक्त हुए , जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 10,60,067 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।