मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिक्षकों से स्कूली छात्रों को 'पंचतंत्र' की कहानियां पढ़ाने का आह्वान किया।

पवई में ए.एम. नाइक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, “ऐसा करने से बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और साथ ही उनकी अच्छे व बुरे को पहचानने की समझ में भी वृद्धि होती है।”

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शिक्षा को केवल नौकरी दिलाने के साधन के रूप में नहीं देखा गया है, बल्कि यह नीति भारतीय लोकाचार में निहित है, जिसमें बेहतर नागरिक बनाने पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लागू की गई शिक्षा नीति पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन के विचारों के अनुरूप है, जिनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।