आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,399 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दो नए मामले लॉन्गतलाई जिले और एक नया मामला सैतुअल में सामने आया है। इनमें से एक व्यक्ति ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य दो पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 20 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,369 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.32 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में वायरस से अभी तक 10 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कुल 12,976 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है।

राज्य में अभी तक कुल 2,23,448 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।