- डाक द्वारा मतदाताओं को भेजे गए 5,673 मतपत्र



आइजोल, 03 नवंबर (हि.स.)। मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मिजोरम विधानसभा के चुनाव की तैयारियों का विवरण देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं के लिए गृह मतदान की व्यवस्था की गई है।

इसके लिए दो नवंबर को शाम पांच बजे तक कुल 7 हजार 671 वोटरों को मतपत्र (वैलेट पेपर) भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1 हजार 998 वोट होम वोटिंग के जरिए और 5,673 वोट डाक मतपत्रों के माध्यम से डाले गए।

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य मतदाता, उनकी शारीरिक स्थिति की परवाह किए बिना, मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग कर सके। जिलेवार इस गए इस मतदान संबंधी विवरण के अनुसार मामित जिले में होम वोटिंग (0), पोस्टल बैलट (463), कुल (463)। कोलासिब जिले में होम वोटिंग (138), पोस्टल बैलेट (461), कुल (599)।आइजोल जिले में होम वोटिंग (875), पोस्टल बैलेट (779), कुल (1,654)। सैतुअल जिले होम वोटिंग (149), पोस्टल बैलेट (327), कुल (476)। खावजोल में होम वोटिंग (109), पोस्टल बैलेट (142), कुल (251)। चंफाई जिले में होम वोटिंग (86), पोस्टल बैलेट (426), कुल (512)। सेरछिप में होम वोटिंग (168), पोस्टल बैलेट (497), कुल (665)। हनाथियाल जिले में होम वोटिंग (50), पोस्टल बैलेट (74), कुल (124)। लुंगलेई में होम वोटिंग (189), पोस्टल बैलट (925), कुल (1,114)। लांगतलाई में होम वोटिंग (81), पोस्टल बैलेट (983), कुल (1,064) तथा सियाहा जिले में होम वोटिंग (153), पोस्टल बैलट (596), कुल (749) वोटर हैं।

जानकारी के अनुसार सुविधा केंद्रों के माध्यम से गृह मतदान और डाक मतपत्र आयोजित करने के कार्यक्रम में भिन्नता के कारण विभिन्न जिलों से एकत्र किए गए आंकड़ों को समान रूप से संकलित नहीं किया जा सका। फिर भी, इन विशेष व्यवस्थाओं के माध्यम से अधिकतम् मतदान की व्यवस्था किया जाना समावेशी लोकतंत्र के लिए मिजोरम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।