आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के 98 नए मामले आए और चार मरीजों की मौत हो गयी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को इस बारे में बताया गया।

बयान के मुताबिक, नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 15,364 और मृतक संख्या 67 हो गयी है। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले चारों लोगों की उम्र 42 और 91 साल के बीच थी। सभी आइजोल जिले के निवासी थे।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 951 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 10.30 प्रतिशत है। आइजोल से 85, लुंगलेई से छह, कोलासिब से चार, सियाहा से दो मामले आए। विभाग के मुताबिक 25 बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।

मिजोरम में 3,549 उपचाराधीन मरीज हैं। संक्रमण से अब तक 11,748 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 203 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 4,31,357 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि अब तक कुल 2,85,982 लोगों का टीकाकरण हुआ और 53,226 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।