मिजोरम में कोरोना वायरस के 440 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें 88 बच्चे हैं। नए मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 57,962 हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 213 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा नए मामले आइजोल में सामने आए हैं जहां 310 और लोग संक्रमित मिले हैं। अधिकारी के मुताबिक, सभी नए मामले संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं और राज्य में संक्रमण दर 22.59 प्रतिशत है।

मिजोरम में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 8,510 है जबकि 49,239 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 84.95 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.36 फीसदी है।

राज्य में अब तक 6.54 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिनमें से 2.35 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं।