आइजोल: मिजोरम में 346 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से रविवार को संक्रमितों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

नए मामलों की पुष्टि शनिवार को 3,866 नमूनों की जांच के बाद हुई जिससे एक दिन का संक्रमण दर 8.94 प्रतिशत हो गया। संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों में राज्य के सुदूरवर्ती दक्षिणी जिले लवांगतलाई ने आइजोल को पीछे छोड़ दिया है, जहां संक्रमण के 154 मामले सामने आये हैं।

अधिकारी के अनुसार लवांगतलाई जिले के सुदूरवर्ती करलुई गांव में 10 और 11 जून को नए मामले सामने आये लेकिन खराब इंटरनेट संपर्क के कारण रविवार को ही इन्हें अद्यतन किया जा सका। आइजोल जिले में 130 नए मामले आये हैं। इसके बाद लुंगलेई में 22 और सियाह में 20 मामले सामने आये हैं। अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 59 से अधिक बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि एक मरीज कहीं से यात्रा कर लौटा था जबकि शेष 345 स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए। नए मरीजों में 142 में संक्रमण के लक्षण हैं। मिजोरम में संक्रमण के अब तक 15,267 मामले आये हैं जिनमें 3,660 उपचाराधीन हैं। संक्रमण से अब तक 11,545 लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें शनिवार को ठीक हुए 187 लोग भी शामिल हैं। राज्य में कोविड-19 से 62 लोगों की मौत हुई है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि शनिवार तक कुल 2,85,982 लोगों का टीकाकरण हुआ और 53,226 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।