आइजोल: मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच 239 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 11,382 हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आइजोल जिला में सबसे अधिक 149 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद लौंगतलाई में 35 और लुंगलेई में 21 मामले आये हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में पांच एंबुलेंस ड्राइवर और बीएसएफ का एक जवान भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि तीन मरीज कहीं और से यात्रा कर लौटे थे जबकि 236 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई।

राज्य में वर्तमान में 2,861 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हुई है। अब तक 8,487 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसमें बृहस्पतिवार को ठीक हुए 195 मरीज भी शामिल हैं।

मिजोरम में अब तक 3.81 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। इसमें बृहस्पतिवार को 3,485 नमूनों की जांच भी शामिल है। कुल संक्रमण दर 2.99 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने कहा कि अब तक 2.51 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गयी है और 52,052 को टीके की दूसरी खुराक मिली है।