इम्फाल, 23 जुलाई (भाषा) मणिपुर की एक अदालत ने एक महिला पुलिस अधिकारी को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खिलाफ किसी भी तरह का ‘‘निराधार और मानहानिकारक’’ बयान नहीं देने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर एक कथित ड्रग डीलर को छोड़ने के लिए उन पर दबाव डालने का आरोप लगाया था।

बुधवार को अपने आदेश में, दीवानी न्यायाधीश वाई समरजीत सिंह ने मणिपुर पुलिस सेवा की अधिकारी थौनाओजाम बृंदा और कुछ समाचार पत्रों सहित 10 अन्य प्रतिवादियों को मौखिक रूप से मानहानिकारक बयान देने, रिपोर्टिंग करने या प्रकाशित करने से बचने का निर्देश दिया है।

अदालत सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें अधिकारी को उनके खिलाफ "मानहानिकारक" बयान देने और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप से संबंधित सामग्री को मीडिया में प्रकाशित करने से रोकने का आदेश देने का आग्रह किया गया था।

अखबारों ने वृंदा की ओर से दायर एक हलफनामे के आधार पर एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ने उन पर एक ड्रग रैकेट के कथित सरगना लुखोसेई जोउ को छोड़ने का दबाव डाला था।

भाषा कृष्ण दिलीप दिलीप 2307 1533 इम्फाल जसजस आवश्यक .श्रीनगर प्रादे 29 कश्मीर लॉकडाउन लॉकडाउन के दूसरे दिन कश्मीर की सड़कों से गाड़ियां नदारद, दुकानें रही बंद श्रीनगर,23 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध देखने को मिले।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है।

यह लॉकडाउन बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, यह लॉकडाउन 28 जुलाई की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

बांदीपोरा को छोड़कर श्रीनगर सहित कश्मीर संभाग के सभी ‘रेड जोन’ जिलों में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सड़कें बंद कर दी गई हैं।

जिलों में दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे।

आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार कृषि, बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी। माल वाहकों, एलपीजी और तेल टैंकरों की आवाजाही भी जारी रहेगी।

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कोविड-19 से 273 मरीजों की जान गई है, जिनमें से 253 मरीजों की मौत घाटी में हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कुल 15,711 मामले सामने आए हैं।