मणिपुर में दो केसीपी (टी) उग्रवादी गिरफ्तार

Two KCP-T militant caught in Manipur


इंफाल, 07 मार्च (हि.स.)। मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के साथ ही उग्रवादियों के पकड़े जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी सिलसिले में सुरक्षा बलों के अभियान में दो कट्टर केसीपी (टी) संगठन के उग्रवादियों को पकड़ा गया।



मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले से केसीपी (टी) संगठन के जिन सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान विष्णुपुर जिले के यामनाम अरविन्द उर्फ मांगांगछा सिंह (21) एवं ओईनआम राकेश मैतेई उर्फ चिंगसांगाम्बा के रूप में हुई है।

वे दुकानों, निजी अस्पतालों, ईंट भट्टा मालिकों और व्यक्तियों से जबरन वसूली में शामिल थे। उनके पास से तीन हजार तीन सौ 70 रुपए नकद, एक चारपहिया वाहन, दो मोबाइल हैंडसेट, दो आधार कार्ड और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।

आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। उग्रवादी गतिविधियों में शामिल और लोगों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद