नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। तीन करोड़ 26 लाख मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 2290 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इस चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पोस्ट में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की- `मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। खासतौर पर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए लोगों ने मतदान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए एक्स पोस्ट साझा किया- `भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबों की समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम कर सकती है। मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आएं, जिसकी प्राथमिकता सशक्तिकरण हो न कि तुष्टिकरण।'

जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सभी से मतदान का अनुरोध करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकल कर मतदान कीजिए। तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सभी की है।

तेलंगाना की खास विधानसभा सीटें और दिग्गज चेहरे

गजवेल: राज्य के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीआएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव इसबार दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें गजवेल विधानसभा सीट शामिल है। सिद्दीपेट जिले में पड़ने वाली गजवेल विधानसभा सीट पर केसीआर के मुकाबले भाजपा के एतला रजिंदर को चुनाव मैदान में उतारा है। रजिंदर किसी समय केसीआर के खास रहे हैं और उन्होंने केसीआर सरकार में वित्तमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काम किया है। 2021 वे बीआरएस छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

कामारेड्डी: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक अन्य सीट कामारेड्डी से भी खड़े हुए हैं। यहां उनका मुकाबला तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष व पार्टी उम्मीदवार ए. रेवंत रेड्डी से है। वे मल्काजगिरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। भाजपा ने यहां जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष के. वेंकट रमण रेड्डी को मैदान में उतारा है।

करीमनगर: राज्य के करीमनगर जिले की करीमनगर विधानसभा सीट पर भाजपा सांसद बी. संजय कुमार चुनाव मैदान में हैं। 2019 में वे करीमनगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। इस सीट पर विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला केसीआर कैबिनेट में मंत्री गंगुला कमलाकर और कांग्रेस के पुरुमल्ला श्रीनिवास से है।

जुबली हिल्स: हैदराबाद के रहने वाले पूर्व सांसद व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस ने मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर लंकाला दीपक रेड्डी भाजपा के उम्मीदवार हैं।