इम्फाल, 29 जुलाई (भाषा) मणिपुर सरकार ने तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यामां सीमा पर स्थित एक शहर में फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को बुधवार को उनके देश भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ये लोग मोरे शहर में फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि वापस भेजने से पहले इन लोगों की कोविड-19 की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप ब्रिज’ पर उन्हें आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया।