लोस चुनाव : भोपाल में मतदान के लिए चुनाव सामग्री बंटना शुरू, शाम तक टीमें पहुंचेगी पोलिंग बूथ

Distribution of election materials for voting begins Bhopal


- मतदान प्रक्रिया देखने और समझने के लिए आठ देशों के प्रतिनिधि मौजूद



भोपाल, 6 मई (हि.स.)। राजधानी भोपाल समेत नौ लोकसभा सीटों पर मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। भोपाल में लोकसभा चुनाव कराने के लिए चुनावी सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। चुनावी सामग्री लेने मतदान कर्मी सोमवार सुबह सात बजे से ही आना शुरू हो गए थे। कुल 2024 मतदान दल आज शाम तक पोलिंग बूथ की ओर रवाना होंगे। लाल परेड और एमवीएम ग्राउंड से चुनाव सामग्री बांटी जा रही है। खास बात यह है कि पहली बार पोलिंग टीम को टेबल पर ही सामग्री दी जा रही है। वहीं, चुनाव कराने के बाद ये टीमें सीधे पुरानी जेल पहुंचेंगी। जहां पर सामग्री जमा होगी।







लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को देखने और उससे जुड़े विभिन्न चरणों को समझने के लिए आठ देशों का अंतर राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल भी इन दिनों भोपाल प्रवास पर है। ये दल सुबह से एमवीएम ग्राउंड पर मौजूद है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह उनके साथ हैं। कलेक्टर एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा अंतर राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल को चुनावी सामग्री बांटने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।







शाम तक पहुंच जाएंगी पोलिंग पार्टियां



उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि लाल परेड और एमवीएम ग्राउंड में भोपाल जिले की सातों विधानसभा- बैरसिया, नरेला, गोविंदपुरा, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और भोपाल दक्षिण-पश्चिम के लिए बड़े डोम बनाए गए हैं। सातों विधानसभाओं के दलों के लिए डोम में टेबल-कुर्सियां लगाई गई हैं। टीमें यहां पर आकर मतदान सामग्री ले रहे हैं। सामान की जांच करने के बाद उन्हें बसों में बैठकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है। भोपाल लोकसभा में आठवीं विधानसभा सीहोर भी शामिल हैं। जिसकी सामग्री सीहोर से ही दी जाएगी। सभी मतदान दल शाम तक पोलिंग बूथ तक पहुंच जाएंगे।







400 बसें लेकर जाएंगी



मतदान दलों को कुल 400 बसें लेकर जाएंगी। बता दें कि भोपाल में कुल 2034 मतदान केंद्र हैं, जो 916 लोकेशन पर है। एक लोकेशन पर दो से तीन मतदान केंद्र भी हैं। यही बसें मतदान दलों को वापस लेकर भी लौटेंगी। वहीं, वोटिंग के दौरान गर्मी का असर भी रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए हर मतदान केंद्र पर ओआरएस, ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं, छाया भी की गई है।







हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश