लेह: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के दो महीने से अधिक समय में सबसे कम 31 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नये मामलों के बाद यहां कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 19,506 हो गई है।

लेह और करगिल जिले में अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 9,000 हजार मामले दर्ज हुए हैं और कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद क्षेत्र में कुल मृतक संख्या 197 हो गई है। इनमें से लेह में 143 और करगिल में 54 मरीजों की मौत हुई है।

हालांकि, संक्रमण के नये मामले छह जून से घटने शुरू हो गए, जब दैनिक मामले 100 से कम आने लगे थे।

अधिकारियों ने बताया कि 31 नये मामलों में से 20 संक्रमित लेह में मिले जिसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामले 16,113 हो गए जबकि 11 मामले करगिल में मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 3,393 हो गई।

उन्होंने बताया कि 88 मरीजों (लेह में 63 और करगिल में 25) को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 18,513 हो गई जो कुल मामलों का 94.91 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 796 रह गई है जिनमें से 653 का लेह में और 143 का करगिल में इलाज चल रहा है।