करगिल:  लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने केन्द्र शासित प्रदेश में 36 सुदूर स्थानों पर चल रहे नए हेलीपैड के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख में की जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी हेलीपैड परियोजना है और अगले साल अप्रैल से पहले यह पूरी हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल माथुर ने हाल ही में नागरिक उड्डयन विभाग लद्दाख के कामकाज की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

नागरिक उड्डयन, लद्दाख के आयुक्त सचिव रिग्जिन सैम्फियल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के गठन के बाद, उपराज्यपाल के निर्देश पर विभाग लेह और करगिल जिलों के दूरदराज के स्थानों को जोड़ने के लिए 36 नए हेलीपैडों का निर्माण कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हेलीपैड लद्दाख के 36 दूरस्थ स्थानों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगे।