नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख  में जारी गतिरोध के बीच भारतीय सेना  प्रमुख एम एम नरवणे  ने चीन और पाकिस्तान को जवाब दिया है. नरवणे ने कहा है कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख, बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है. हमारे जवान हर चुनौती से निपटने को लिए तैयार हैं. सही वक्त पर जवाब दिया जाएगा. गलवान घाटी में हुई झड़प पर आर्मी चीफ ने कहा कि हम चीन की हरकतों से वाकिफ थे, मगर उनकी नियत को भांप न सके.

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प पर आर्मी चीफ नरवणे ने कहा, 'ये चीन की तरफ से कोई नई चीज़ नहीं थी...हर साल चीनी सैनिक ट्रेनिंग के लिए आते हैं और हमें पता था कि ये किन किन ज़गहों पर आते थे. इसपर हमारी नजर भी थी... फ़र्स्ट मूवर एडवॉन्टेज चीन को था, जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी.' नरवणे ने कहा, 'हमें पूर्वी लद्दाक में चीन की हरकतों का पता था, मगर उनकी नियत नहीं भांप सके. चीन ऐसा करेगा हमने सोचा न था.'


आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था. बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था. लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है.