यादगिर (कर्नाटक), :कांग्रेस के ‘सेसीएम’ अभियान को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को विपक्षी दल को ‘बेरोजगार’ करार दिया।

बोम्मई ने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस बात में यकीन रखती है कि उसका काम खुद बोलना चाहिए और वह जनता के भले के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे करते रहें। वे बेरोजगार हैं, इसलिए ये सब कर रहे हैं, लेकिन हमारी जिम्मेदारी सरकार चलाने और जन कल्याण के काम करने की है। हम अपने काम से जनता तक पहुंच रहे हैं। हम मानते हैं कि हमारे बोलने के बजाय हमारा काम बोलना चाहिए और हम अपना काम कर रहे हैं।’’

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र में भाजपा द्वारा किये गये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ‘सेसीएम क्यूआर कोड’ के साथ ‘सेसीएम डॉट कॉम’ अभियान जारी किया।

इस अभियान में मुख्यमंत्री बोम्मई और भाजपा पर निशाना साधा गया है।