बेंगलुरु : बेंगलुरु के संस्थापक केंपेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास करेंगे। कर्नाटक के मंत्री सी एन अश्वत्थ नारायण ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यहां केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 85 करोड़ रुपये की लागत से बनी 220 टन वजनी प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

जानेमाने मूर्तिकार और पद्म भूषण से सम्मानित राम वनजी सुतार ने प्रतिमा को तैयार किया है। सुतार ने गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और बेंगलुरु के विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा बनाई थी।

केंपेगौड़ा की प्रतिमा के अलावा परिसर में 23 एकड़ क्षेत्र में एक हेरिटेज पार्क भी बनाया जाएगा।

केंपेगौड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नारायण ने कहा कि केंपेगौड़ा थीम पार्क के विकास के लिए पूरे राज्य से पवित्र मिट्टी इकट्ठी करने के अभियान को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई 21 अक्टूबर को यहां विधान सौध के सामने शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान 7 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान नादप्रभु केंपेगौड़ा रथ राज्य के सभी जिलों में पवित्र मिट्टी इकट्ठी करेगा। इस मिट्टी का उपयोग 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेंगलुरु के संस्थापक की 108 फुट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर किया जाएगा।’’