चेन्नई/बेंगलुरू/हैदराबाद : तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 962 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,05,548 हो गयी जबकि संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,176 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,078 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,58,360 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,012 है।

संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 105 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि विभाग ने राज्य के 80 हजार से अधिक गांवों में घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 5.93 करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं, जिनमें से 31 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 254 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,89,014 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,091 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 316 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,42,588 हो गयी।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,306 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 151 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई।

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.57 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 55,058 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।

वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,71,946 हो गई। राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,960 हो गई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 53 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगा रेड्डी जिले में 14 जबकि करीमनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,953 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 35,494 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,76,78,592 नमूनों की जांच की गई है।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 135 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,64,033 हो गई।

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि बृहस्पतिवार को दीपावली के कारण राज्य में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बंद रहेंगे।

इस बीच, नागालैंड में बुधवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,879 पर पहुंच गयी है, जबकि राज्य में महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 687 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

दैनिक बुलेटिन के मुताबिक दीमापुर जिले में नौ नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मोकोकचुंग और फेक जिले में कोविड-19 का एक-एक नया मरीज मिला है।

बुलेटिन के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29,951 हो गई है। बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 195 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 93.95 प्रतिशत है।