नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को 'डूबता जहाज’ करार दिया और दावा किया कि अब राज्य के उसके नेताओं, विधायकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग के इस्तेमाल की तैयारी है, जो केंद्र सरकार का 'आखिरी हथियार' है। पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता डरने और झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास यह सूचना है कि मोदी सरकार कर्नाटक में बुधवार सुबह से अपने आखिरी हथियार यानी ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल करने जा रही है। कांग्रेस नेताओं, विधायकों और उम्मीदवारों के खिलाफ आने वाले कई दिनों तक यह कार्रवाई हो सकती है। " उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार एक बात जान लें कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता 'रेड राज' (छापेमारी) से डरने वाले नहीं है।".

सुरजेवाला ने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और उसके नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है। इससे पहले दिन में उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और प्रदेश की ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब राज्य में ‘डूबता जहाज’ है, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं बचा सकते।.