तिरूवनंतपुरम/बेंगलुरु/हैदराबाद : केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,570 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में कोविड-19 के 28,264 मामलों की पुष्टि हुई तथा 68 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेलंगाना में संक्रमण के 2484 नए मामले सामने आए हैं तथा एक और मरीज की मौत हो गई ।

तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केरल में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 59,83,515 हो गए हैं। विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महामारी से राज्य में 14 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या 53,666 हो गई है।

उसने बताया कि केरल में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,54,595 है जबकि 55,74,535 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले 50 हजार से ज्यादा आ रहे हैं।

बेंगलुरू में जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में कुल मामले 37,85,295 पर पहुंच गए हैं तथा कुल मृतक संख्या 38,942 हो गई है।

इसमें बताया गया है कि 28,264 नए मामलों में बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से 11,938 मामले शामिल है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अबतक 34,95,239 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 2,51,084 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

हैदराबाद में जारी बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड के 38,723 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 7,18,241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।