चेन्नई/हैदराबाद/बेंगलुरु : तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,061 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,99,554 हो गई। इसके अलावा, राज्य में 12 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 36,072 तक पहुंच गई है।

वहीं, तेलंगाना में संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक में संक्रमण के 478 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,286 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 26,51,431 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,051 है। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 1,22,835 नमूनों की जांच की गई।

वहीं, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,71,000 हो गई है। राज्य में एक रोगी की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,952 तक पहुंच गई है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि 208 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,62,922 हो गई। राज्य में फिलहाल 4,126 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, कर्नाटक बृहस्पतिवार को संक्रमण के 478 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,87,313 हो गई है। राज्य में 17 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 38,054 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 334 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,40,673 हो गई। राज्य में फिलहाल 8,557 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 235 नए मामले दर्ज किए गए जबकि सात मरीजों की मौत हुई।