धनबाद, 5 अप्रैल (हि. स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर इंटर स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां अन्य राज्य या अन्य जिले से धनबाद में प्रवेश करने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।



इसी कड़ी में शुक्रवार को मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने टाटा हैरियर एसयूवी संख्या डबल्यूबी 40 एएक्स 6001 से 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए बरामद किया हैं। रुपये को एक कपड़ा प्रेस करने वाले इलेक्ट्रिक आयरन के डब्बे में छिपा कर रखा गया था।



पुलिस कार पर सवार लोगों से पूछताछ कर रही है। कार पर सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे तेल का व्यवसाय करते है। व्यवसाय के सिलसिले में रुपए लेकर दुर्गापुर से हजारीबाग जा रहे थे। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।



हिंदुस्थान समाचार/राहुल झा