रांची, 05 अप्रैल (हि. स.)। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में शुक्रवार किया गया। इसमें खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक एवं राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते एवं काता का प्रशिक्षण दिया।

खिलाड़ियों को रिंग में फाइट के दौरान स्कोर करने के तरीके और गलत तरीके से फाइट करने पर दिए जाने वाले वार्निंग की जानकारी दी गई। साथ ही किस रणनीति से फाइट को जीता जा सकता है। इससे अवगत कराया गया।

राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि बिशप स्कूल के मेजबानी में सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इमा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 और 21 अप्रैल को आयोजित 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को एडवांस फाइट के तकनीक से अवगत कराया जा रहा है , जिससे खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके।



हिन्दुस्थान समाचार/ विकास