उधमपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन उधमपुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी उधमपुर सलोनी राय और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध राय की देखरेख में सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन के तत्वावधान में कई शैक्षणिक और सामुदायिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता पहल की श्रृंखला आयोजित की।



उपस्थित अन्य लोगों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह, सहायक आयुक्त राजस्व डॉ. उमेश शान, सहायक आयुक्त विकास डॉ. रणजीत सिंह कोतवाल और अन्य अधिकारी शामिल थे।



जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल ने कई गतिविधियों का समन्वय किया, जिसमें डीसी कार्यालय परिसर में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रिमची और भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक जीवंत रंगोली बनाने की प्रतियोगिता भी शामिल थी।



जिला निर्वाचन अधिकारी सलोनी राय ने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाने में स्वीप कोषांग और विद्यार्थियों के अभिनव प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मतदाता भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।



स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति शर्मा ने कहा कि अभियान नागरिकों को अपने मतदान अधिकार का प्रभावी ढंग से प्रयोग करने के लिए शिक्षित और प्रेरित करने पर केंद्रित है।



इस बीच स्वीप पहल के हिस्से के रूप में जिला चुनाव प्राधिकरण द्वारा गोल मार्केट उधमपुर में एक फ्लैश डांस का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए जनता के बीच मतदान के अधिकार और नैतिक मतदान प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /बलवान