जम्मू : डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया और कहा कि नए लोगों के शामिल होने से उनकी पार्टी मजबूत हो रही है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई लोग दूसरी पार्टियों को छोड़कर हमसे जुड़ रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है। इससे हमारी पार्टी मजबूत होती है।’’

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं जब भी किसी जगह जाता हूं तो लोग हमसे जुड़ जाते हैं।’’

केंद्रशासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा, ‘‘लंबे समय तक मतदाता सूचियों को संशोधित नहीं किया गया, इसी वजह से ऐसा हुआ है।’’