हैदराबाद : इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लि. (आईआईएल) ने यहां की जीनोम वैली में पशुओं के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश से नया टीका विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उसका मकसद देश को खुरपका और मुंहपका तथा पशुओं की अन्य बीमारियों से टीका सुरक्षा प्रदान करना है।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की अनुषंगी आईआईएल की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इस संयंत्र से कुल 750 लोगों को रोजगार मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि आईआईएल पशुओं की मुंहपका और खुरपका (एफएमडी) तथा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए एक नए संयंत्र में निवेश कर रही है।

आईआईएल की जीनोम वैली चरण तीन में नई सुविधा से उसकी क्षमता सालाना आधार पर 30 करोड़ एफएमडी टीके बढ़ जाएगी। कंपनी के शहर में स्थित एक अन्य संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 30 करोड़ टीकों की है।

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि मुझे खुशी है कि आईआईएल जीनोम वैली में एक और नया संयंत्र लगा रही है। हैदराबाद को पहले से दुनिया की टीकों की राजधानी कहा जाता है। इस विस्तार से सिर्फ मानव के लिए नहीं बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य में भी हमारा योगदान बढ़ेगा।