हिमाचल प्रदेश में 16 तक खराब रहेगा मौसम, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

HP Weather : Orange Alert : Rain Thunderstorm


शिमला,10 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को धूप खिली रही है। राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में राज्य के उच्च और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी और अंधड़ की संभावना जताई है। विभाग ने 13 से 15 अप्रैल तक आसमानी बिजली, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 16 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा।



मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में पांच दिन तक मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। खासकर आसमानी बिजली कड़कने की आंशका से लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस सीजन में कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान गंवाते हैं। पूर्व में राज्य में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।



11 शहरों का पारा सामान्य से नीचे, केलांग सबसे ठंडा



हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दिन में तेज धूप खिलने से उमस महसूस हुई है। हालांकि रात के तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 11 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, सुंदरनगर में 11.2 डिग्री, भुंतर में 9 डिग्री, कल्पा में 3.4 डिग्री, धर्मशाला में 16.1 डिग्री, उना में 13 डिग्री, नाहन में 19.3 डिग्री, पालमुपर में 12.5 डिग्री, सोलन में 9.6 डिग्री, मनाली में 2.1 डिग्री, कांगड़ा में 13.8 डिग्री, मंडी में 11.1 डिग्री, बिलासपुर में 12.3 डिग्री, हमीरपुर में 11.9 डिग्री, चंबा में 11.5 डिग्री, डल्हौजी में 11.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14 डिग्री, कुफरी में 8.6 डिग्री, कुुकुमसेरी में 3.6 डिग्री, नारकंडा में 6.1 डिग्री, भरमौर में 9 डिग्री, रिकांगपिओ में 7.1 डिग्री, सियोबाग में 8.2 डिग्री, धौलाकुआं में 13.3 डिग्री, बरठीं में 10.9 डिग्री, कसौली में 15.6 डिग्री, पांवटा साहिब में 21 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 16 डिग्री और सराहन में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुंदरनगर, नाहन, केलांग, पालमपुर, सोलन, मनाली, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।



तीन एनएच और 136 सड़कें नहीं हुई बहाल



राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अवरूद्व 136 सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। इसी तरह तीन नेशनल हाईवे भी बंद पडे हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र की रिेपोर्ट के मुताबिक जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बुधवार सुबह तक 131 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में तीन और चंबा व कांगड़ा में एक-एक सड़क अवरूद्व है। लाहौल-स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे भी ठप है। पिछले 40 दिनों में हुई बारिश-बर्फबारी से राज्यभर में 151 कच्चे-पक्के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें 23 घर पूरी तरह धराशायी हुए, जबकि 128 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा। इसके अलावा 20 दुकानें भी ध्वस्त हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल