बंजार में दो मकान चढ़े आग की भेंट

fire case : kullu : two houses totally

कुल्लू, 08 अप्रैल (हि. स.)। बंजार क्षेत्र में हुए भयंकर अग्निकांड में रविवार बीती रात दो प्राचीन शैली के रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गए। मकानों को इस कारण नहीं बचाया जा सका क्योंकि मकान दूरदराज क्षेत्र में थे और सड़क मार्ग भी नहीं था।





रविवार रात आग की घटना उस दौरान हुई जब नोहंडा पंचायत के गांव थारी में रिहायशी मकान में आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते दो मकान आग की लपटों में समा गए। आग की लपटें देख ग्रामीण मौका पर पहुंच गए और आग को काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन काष्ठकुणी शैली के दोनों मकान पूरी तरह आग में नष्ट हो गए।



प्रभावित परिवार हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह ने बताया कि अग्निकांड की सूचना ग्राम पंचायत, तथा राजस्व विभाग को दे दी गई है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से करीब 30 लाख की संपति के नष्ट होने का अनुमान है।





हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील