शिमला, 04 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने गुरूवार को यह जानकारी दी।



हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिज़र्व वाहिनी आदि शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 10 अप्रैल से आरम्भ होगा। इसी प्रकार, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमीरपुर, सिरमौर, मण्डी और कांगड़ा जिला के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति दंेगे। बैठक में बताया गया कि समारोह मंे हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड बैंड आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।



उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।



अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।



हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील