शिमला : दो मंजिला मकान में भीषण आग से अफरा-तफरी, बुझाने में जुटे अग्निशमन कर्मी

fire incident : home : double story


शिमला, 09 अप्रैल (हि.स.)। शिमला जिला के कुमारसेन थाना अंतर्गत कोटगढ़ में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान की ऊपरी मंजिल से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।



पुलिस के मुताबिक यह अग्निकांड कोटगढ़ के जाबड़ गांव के निवासी कुलदीप मेहता के मकान में सामने आया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनके दो मंजिला मकान में आग लग गई। मकान में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण आग ने तेज़ी पकड़ी और मकान की ऊपर की पूरी मंजिल से देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मकान की निचली मंजिल से लोगों ने कीमती सामान बाहर निकाला। कुमारसेन से पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कुमारसेन पुलिस की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी है।



कुमारसेन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप मेहता का मकान आग की जद में आया है। फायर ब्रिगेड व स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अग्निकांड की इस घटना में फिहलाल किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।



हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल