शिमला में ट्रक ने कुचला राहगीर, अस्पताल में मौत

Truck : Hit : pedestrian : death


शिमला, 09 अप्रैल (हि.स.)। शिमला के ठियोग उपमंडल में जैश घाटी के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे एक राहगीर को कुचल दिया। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे ठियोग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। वह कांगड़ा जिला का मूल निवासी था और जैश घाटी में ठेकेदार के पास बतौर अकाउंटेंट तैनात था। हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक सहित फरार हो गया। ठियोग पुलिस ने कुछ घंटों में आरोपित चालक रोहित कुमार (21) पुत्र अजय कुमार निवासी नेपाल को गिरफ्त में ले लिया।



मृतक अरविंद के भतीजे अमित शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 279, 337, 304ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि सोमवार की शाम उनके अंकल अरविंद जैशघाटी से छैला की तरफ पैदल आ रहे थे। इसी बीच माउंटेन बैली होटल के पास गलत दिशा से आ रहे एक टिप्पर एचपी65ए-2892 ने अरविंद को टक्कर मारी और चालक टिप्पर सहित फरार हो गया।



डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मंगलवार को बताया कि हादसे में राहगीर की जान गई है। शव का ठियोग अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक कांगड़ा जिला का मूल निवासी था। उन्होंने कहा कि राहगीर को टक्कर मारने वाला ट्रक ठियोग से छैला की तरफ जा रहा था। छैला के पास टिप्पर चालक को काबू कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील