शिमला/हैदराबाद/शिलांग : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,403 नए मामले सामने आए और इस दौरान तेलंगाना में 2,850 और लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में 293 नए मामले सामने आए।

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण के 1,403 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,72,952 हो गए। राज्य में पिछले एक दिन में कोविड से सात और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,990 पर पहुंच गई। इस बीच दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमण के 2,850 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,66,761 हो गए। तेलंगाना में महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कोविड-19 से 4,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 35,625 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, मेघालय में 293 नए मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि अभी कोविड के 2,232 मरीज उपचाराधीन हैं।