धर्मशाला टेस्ट : इंग्लैंड को तीसरा झटका, कुलदीप यादव ने लिए तीनों विकेट

Kangra : Test match : England third wicket


धर्मशाला, 07 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में लंच के कुछ देर बाद ही इंग्लैंड को एक और झटका लगा है। इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गवां दिया है। स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के सेट बल्लेबाज जैक क्राउली को पवेलियन भेज कर अभी तक के तीनों विकेट अपने नाम किए हैं। क्राउली ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 108 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए।

इससे पूर्व लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट में 100 रन बना लिए थे। दोनों ही विकेट भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नाम रही। इंग्लैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। ओपनर जैक क्रॉउले 61 रनों पर नाबाद हैं। इससे पूर्व बेन डुकेट ने 27 रन जबकि ओली पोप ने 11 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों को स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया।

इससे पूर्व पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपन जैक क्रॉली और बेन डुकेट ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है। इंग्लैंड ने 14 ओवर में बिना विकेट गवांए स्कोर 50 रन के पार पहुंचके दिया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनील