यमुनानगर: समरसता का भाव सबको साथ लेकर चलने का भाव पैदा करता है: कुलदीप

Equality nature is to move combined


-- जगाधरी में हुआ पथ संचलन कार्यक्रम



यमुनानगर, 4 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सोमवार को पथ संचलन कार्यक्रम हुआ। जिसमें पूरे जगाधरी जिला (संघ दृष्टि से) गुणवत्तापरक यानि ट्रेड स्वयं सेवकों ने भाग लिया। संघ के प्रान्त ग्राम विकास संयोजक कुलदीप, सह जिला कार्यवाह राकेश, डारपुर तथा सह नगर संचालक डॉ जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

संयोजक कुलदीप ने कहा कि यह कार्यक्रम समरसता का भाव, कदम से कदम मिलाकर चलना सब को साथ लेकर चलने का भाव पैदा करता है। आजादी के बाद पिछले 75 वर्षाे में देश ने दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति की है। आज भारत विश्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है। देश की भौगोलिक सीमाओं में सांस्कृतिक सीमाएं बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर जोडने वाले तत्व विद्यमान है। महात्मा बुद्ध के श्रद्धा स्थलों का पुनः निर्माण किया जा रहा है। भारत की पद्धति योग को पूरी दुनिया में स्थान दिलवाया। गुरू गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना करते हुए पूरे देश से पंच प्यारों को चुना।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी के सुख की कामना की गई है। प्राणियों में सद्भावना की बात की जाती है। भारत प्राचीन देश है। उन्होंने कहा कि अपनी शक्ति को पहचान कर ही हम भारत को फिर से पूरी दुनिया का सिरमोर बना सकते है। पथ संचलन सरस्वती स्कूल जगाधरी से शुरू हुआ। जो कि महाराजा अग्रसेन चौक से होता हुआ सेक्टर 15 मोड तक पहुंचा। इसके बाद स्कूल में आकर संपन्न हुआ। रास्ते में संघ के अधिकारियों ने संचलन का अवलोकन किया। इस अवसर पर सहनगर संघचालक, सह जिला कार्यवाह राकेश डारपुर व नगर कार्यवाह अनुज, सह नगर कार्यवाह प्रवेश सिंघल तथा अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव