राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक समेत सात नामजद,पांच अन्य पर केस

Many political opponents of Rathi are under wraps.


-राठी के कई राजनीतिक विरोधी जांच के घेरे में, पूर्व विधायक नरेश कौशिक का भी नाम

झज्जर, 26 फरवरी (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार शाम हुई हत्त्या के मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सअभी नामजद आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। इस बीच चर्चा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके राठी की हत्त्या पर गहरा व्यक्त किया है और कहा है कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

नफे सिंह राठी व उनके सहयोगी जयकिशन के शव नागरिक अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। जहां पोस्टमर्तम् होगा। लाइनपार थाना बहादुरगढ़ में गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें कहा गया है की पांच हमलावर थे। थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता का कहना कि हमलावर बोले कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे। नामजद आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। बहादुरगढ़ लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37, दिनांक 26 फरवरी 2024 को आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के किया मामला दर्ज किया गया है।

उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके राठी की हत्त्या पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में जहां शवों का पोस्टमर्तम् होगा वहां सोमवार सुबह ही भीड़ इकट्ठी हो गई। नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। नागरिक अस्पताल में काफी संख्या में समर्थक और पुलिस मौजूद है। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव