रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हि. स.)। जिले के महेंद्रगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने गुरुवार की रात पुलिस पीसीआर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे में घायल हेड कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात वह पीसीआर में गश्त के दौरान महेंद्रगढ़ रोड पर बुड़ौली बस स्टॉप के पास सीहा की तरफ जाते समय उनके पीसीआर वाहन को पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पुलिस की गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क किनारे पहुंचकर पलट गई। पिकअप के चालक ने कुछ दूर आगे जाकर अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। अमरजीत ने बताया कि पीसीआर में उसके अलावा चालक अरविंद और होमगार्ड संदीप कुमार सहित उसे भी को चोटें आई। पुलिस पीसीआर वाहन और पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद खोल थाना प्रभारी और डहीना चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी से तुरंत तीनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल अमरजीत की शिकायत पर खोल थाना में फरार पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुनील