नारनौल: सरकार ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उठाए कई अहम कदमः ओम प्रकाश यादव

NNL//Hry Govt took many important steps to promote Ayurveda

-डेरोली अहीर गांव को दिया आयुष ग्राम का दर्जा


नारनौल, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। हरियाणा सरकार ने आयुर्वेद को प्रोत्साहन देने के लिए अनुकरणीय कदम उठाए हैं। सरकार ने जिला के गांव पटीकरा में बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला है ताकि युवा इस पद्धति में डिग्री लेकर लोगों की सेवा कर सकें। ओमप्रकाश यादव सोमवार को डेरोली अहीर की व्यायामशाला में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में संबोधित कर रहे थे।

ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पहले के समय में जड़ी बूटियों का प्रयोग करके स्वस्थ रहते थे। खुद को स्वस्थ, आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद को नजदीक लाना है। हमे आयुर्वेद व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ने सुपरजा योजना लागू की है। जिला के नसीबपुर गांव से शुरुआत हो चुकी है जहां नसीबपुर हेल्थ सेंटर के गांवों में साप्ताहिक कैंप लगाया जाता है। इस योजना में स्वस्थ जननी व निरोगी संतान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक गांव को आयुष ग्राम का दर्जा दिया जा रहा है।

जिला महेंद्रगढ़ में यह दर्जा गांव डेरोली अहीर को दिया गया है। इस शिविर में 215 नागरीकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इस शिविर में आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्राओं ने अंग दान पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर गांव के नागरिकों को जागरूक भी किया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव के पांच बुजुर्ग व्यक्ति, पांच महिलाओं व पांच बच्चों को च्यवनप्राश अश्वगंधा आदि की इम्युनिटी किट प्रदान की।



हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव