चंडीगढ़, 5 मार्च (हि.स.) । कुरुक्षेत्र के समाजसेवी संदीप गर्ग मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर संदीप गर्ग को पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया।

इस मौके पर संदीप गर्ग ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ काम करेंगे और सरकार की उपलब्धियां और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। संदीप गर्ग के शामिल होने से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा फायदा होगा। संदीप गर्ग इस समय पर कुरुक्षेत्र लोकसभा के पांच शहरों में निशुल्क रसोई चला रहे हैं, जिनमें हजारों लोग रोजाना भोजन ग्रहण कर रहे हैं। संदीप गर्ग की अगवाई में कुरुक्षेत्र लोकसभा में तीन दर्जन गांवों में सिलाई सेंटर भी चल रहे हैं।सामाजिक और युवा संगठनों में भी संदीप गर्ग लगातार सहयोग दे रहे हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए भी संदीप गर्ग ने निशुल्क एम्बुलेंस की सेवा शुरू की हुई है।

दरअसल, संदीप गर्ग निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पिछले आठ साल से लाडवा सीट के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे थे। अब भाजपा में शामिल होने के बाद उनका लक्ष्य बदल जाएगा। संदीप गर्ग इस समय लाडवा, रादौर और शाहबाद विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक कार्य व्यापक स्तर पर चला रहे हैं। संदीप गर्ग के साथ आज शिल्पी गर्ग, सजल गर्ग, सूर्यांश गर्ग, नवीन कुमार बंसल, मुकेश गुलाटी, राजेश भाटिया, संगीत सिंगला, अश्वनी गर्ग, स्वाति सिंगला, मेघा गर्ग और विकास सिंगला भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील