चंडीगढ़, :कांग्रेस की पंजाब इकाई ने बृहस्पतिवार को उन किसानों को अपना समर्थन देने की घोषणा की जिन्होंने केंद्र द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।

इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने दिल्ली में कहा था कि वह 19 नवंबर को ‘फतेह दिवस’ या ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने पिछले साल उसी दिन कृषि कानूनों को निरस्त करने का आदेश दिया था।

कांग्रेस ने कहा कि ‘विजय दिवस’ के साथ-साथ, किसानों को इसे ‘‘विश्वासघात दिवस’’ के रूप में भी मनाना चाहिए क्योंकि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने उन्हें ‘‘धोखा’’ दिया और धरना बंद किए जाने से पहले की गई सभी प्रतिबद्धताओं से ‘‘पूरी तरह से मुकर गई।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एक बयान में कहा, ‘‘जहां 19 नवंबर को हमेशा जीत के दिन के रूप में याद किया जाएगा, दुख की बात है कि यह विश्वासघात का दिन भी बन गया, क्योंकि भाजपा नीत सरकार ने किसानों को पूरी तरह से धोखा दिया है।’’